Advertisement

08th/10th Pass Jobs- Apply Now

IGRSUP Login, Stamp & Registration Department पर Login व पंजीकरण कैसे करें

Advertisement

Uttar Pradesh igrsup Login page is www.igrsup.gov.in. IGSR UP propery Regsitartion & Marriage Registartion (Up jansunwai) उत्तर प्रदेश IGRS डिपार्टमेंट संपत्ति पंजीकरण एवं विवाह पंजीकरण निर्देश व विधि।

Advertisement

उत्तर प्रदेश के स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग ने सम्पति व विवाह पंजीकरण की सुविधा ऑनलाइन प्रदान की है।  उत्तर प्रदेश देश के कुछ चुनिंदा शहरों में से एक है जो अपने नागरिकों को बहुत सारी सुविधाएं ऑनलाइन प्रदान करता है। IGRS भी उत्तर प्रदेश की एक महत्वपूर्ण ऑनलाइन सेवा है।  igrsup  पर न केवल हम हम सम्पति व विवाह का पंजीकरण करवा सकते हैं बल्कि अपनी सम्पति से समबन्धित शिकायत भी दर्ज़ करवा  सकते हैं।  IGRS पर शिकायत जनसुनवाई अभियान के तहत  की जायेगी व उसका समाधान भी उसी के तहत होगा।

IGRS से सम्बंधित शिकायत जनसुनवाई पोर्टल पर कैसे करें इसके बारे में यहाँ पर पहले ही लिख चुके हैं।  यहाँ हम बताएंगे की किस प्रकार आप पानी ज़मीन/ सम्पति का रजिस्ट्रेशन व विवाह पंजीकरण घर बैठे ऑनलाइन ही कर सकते हैं।  हालाँकि पूरी प्रिक्रिया घर बैठे नहीं हो सकती लेकिन आप आधे से ज्यादा काम घर बैठ के कर सकते हैं ताकि जब आप पंजीकरण अधिकारी के पास जाएँ तो आपको ज्यादा इंतज़ार ना करना पड़े।

Advertisement

 

IGRSUP पर सम्पति पंजीकरण कैसे करें

सबसे पहले हम सम्पति पंजीकरण के बारे में देखेंगे। 

Advertisement
  • सम्पति पंजीकरण के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अद्धिकारिक वेबसाइट के लिए लिंक निचे दिया गया है।
  • मुख्या पृष्ठ पर आप २ विकल्प देख सकते हैं।  पहला विकल्प सम्पति के लिए व दूसरा विवाह के लिए है।
  • जैसे ही हम सम्पति पंजीकरण पर क्लिक करेंगे वेबसाइट हमें अगले पृष्ठ पर ले जायेगा जहाँ आपको अपना पासवर्ड बनाना होगा।

लेखपत्र पंजीकरण आवेदन पत्र हेतु दिशा-निर्देश

  1. सर्वप्रथम पासवर्ड बनाये। पासवर्ड कम से कम 08 डिजिट एवं अधिकतम 12 डिजिट का होना चाहिए। इनमें से एक अंग्रेजी का कैपटिल अक्षर,एक अंग्रेजी का स्माल अक्षर, एक स्पेशल कैरेक्टर तथा एक अंक का होना अनिवार्य है। स्पेशल कैरेक्टर के लिए @, #, * अथवा $ में से किसी एक को चुना जा सकता है।
  2. कृपया ऊपर जो पासवर्ड आपने भरा है, उसे भविष्य के लिए नोट करके रख लें। आगे की कार्यवाही/प्रविष्टि में इसकी आवश्यकता पड़ सकती है।
  3. आवेदन पत्र हिन्दी भाषा में ही भरा जायेगा, इसके लिए आप ‘‘संरचना हिन्दी टाइपिंग टूल’’, ‘‘गूगल इन्डिक टूल’’ अथवा किसी अन्य यूनीकोड इनेबिल्ड हिन्दी टाइपिंग टूल का उपयोग करें अथवा दिए गए हिन्दी कीबोर्ड का प्रयोग करें।
  4. लेखपत्र पंजीकरण हेतु आवेदन करने से पूर्व विलेख को दस्तावेज लेखक ,विधि वेत्ता ,स्वयं इत्यादि द्वारा तैयार किया जायेगा , समस्त पक्षकारों व् हसिया गवाहों के हस्ताक्षर नियमानुसार पूर्व की भांति किये जायेंगे ।
  5. लेखपत्र व् ऑनलाइन आवेदन पूर्ण करने के पश्चात समस्त पक्षकारों व् हसिया गवाहों के पहचान पत्र तथा निवास के मूल प्रपत्रों के साथ सम्बंधित उपनिबंधक के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।

सम्पति पंजीकरण के लिए विभाग द्वारा वीडियो भी बनाया गया है।

IGRS UP विवाह पंजीकरण / Marriage Registration Process

जिस तरीके से हमने सम्पति पंजीकरण के लिए आवेदन दिया व पासवर्ड बनाया ठीक उसी तरह IGRS सेवा द्वारा हम विवाह पंजीकरण के लिए भी पासवर्ड बनाएंगे।

  • सबसे पहले हमें मुख्य पृष्ठ पर विवाह पंजीकरण लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप आवेदन करें पर क्लिक करेंगे तो आपसे आपके आधार विवरण के प्रयोग की अनुमति मांगी जाएगी। आपको दोनों खानों में टिक करके आगे बढ़ना है।
  • उसके पश्चात् आपके सामने २ विकल्प आएंगे। पहला नवीन आवेदन के लिए व दूसरा आवेदन स्टेटस देखने के लिए।
  • नवीन आवेदन प्रपत्र भरने के लिए क्लिक करें। उसके पश्चात् पति की आधार संख्या डालें।  आपके मोबाइल नंबर पर sms द्वारा OTP भेजा जायेगा।
  • OTP  कर आवेदन फॉर्म भरें।

आधार आधारित विवाह पंजीकरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश –

इस व्यवस्था के अन्तर्गत विवाह पंजीकरण हेतु निम्न शर्तों की पूर्ति आवश्यक है–

  1. पति एवं पत्नी दोनों के पास वैध आधार कार्ड हो तथा उनके आधार कार्ड के साथ उनका मोबाइल नम्बर दर्ज हो।
  2. पति अथवा पत्नी दोनों में किसी एक की नागरिकता का भारतीय होना अनिवार्य हैं ।
  3. सम्बन्धित विवाह उत्तर प्रदेश राज्य क्षेत्र में सम्पन्न हुआ हो अथवा आधार कार्ड में दर्ज विवरण के अनुसार पति या पत्नी का निवास स्थान उत्तर प्रदेश राज्य के क्षेत्र में स्थित हो।

Expire Soon for IGRS UP Login Page

Leave a Comment